Coolie (Rajnikant 171) Review : रजनीकांत सर हमारे लिए एक और धमाकेदार मूवी लेकर आए हैं लोकेश कनागराज के साथ 280 करोड़ में यह मूवी बनी है

 

Rating: 4/5

Writers: Chandra Anbazhagan

Director: Lokesh Kanagaraj

Top Cast: Rajnikant,Ayyappa p Sharma

Release Date: 15 Nov,2024


Coolie movie review: यह कैसे योद्धा की कहानी है जो अकेले सारे गलत सिस्टम को अकेले सुधारने के लिए निकल पड़ता है और अकेले सबको मारता है और लोकेश के साथ इस कहानी को चांद चांद लगा देते हैं उनकी डायरेक्शन इस मूवी में आपको हर चीज में दिखेगी जैसे कि आपने और भी उनकी मूवी देखी होगी उन्होंने एलसीएम यूनिवर्स बनाया है


जिसमें आपका अपने लोकेश कुमार राज के बारे में तो सुना ही होगा लोकेश कलाकार एक साउथ के प्रसिद्ध डायरेक्टर है जो जिनकी मूवी एक भी फ्लॉप नहीं है उन्होंने एक से एक हिट मूवी दी है और रजनीकांत सर की तो क्या ही बात करें शशिकांत सर साउथ में जितने फेमस है उतने ही नॉर्थ में भी फेमस है ऑल ओवर इंडिया ओं की कई बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग है उनकी हर मूवी हिट जाती है रिलीज से पहले ही उनकी मूवीयों का हालत शोर रहता है और थिएटर में भी रहती है उनकी मोविया को लोग त्योहार की तरह मानते हैं 


क्या है कहानी


इस मूवी में रजनीकांत सर सोने की तस्करी करने वालोंको रोकते हैं जो सोने को घड़ी का रूपदेकर इंडिया में सोने की तस्करी करते हैंइसमें पूरा इसमें पूरा सिस्टम लगा हुआ है पर रजनीकांत सफेद रजनीकांत सर सबके खिलाफ जाकर इसकोअकेले सारे गुनाहकर को मारगिरते हैं

 

Download Now


कैसी है एक्टिंग

जैसा कि आप जानते हैं रजनीकांत सर की एक्टिंग का तो कोई जवाब ही नहीं है रजनी सर की कैंट की एक्टिंग अभी भी लाजवाब है इतनी आगे के बाद भी उसकी फिटनेस और उनकी जो एक्टिंग है लाजवाब है और लोकेश का मेरा राज के साथ उनकी एक्टिंग को लाजवाब लगा दिए गए हैं इस मूवी में उन्होंने लाजवाब एक्टिंग की है और और भी जितने भी इसमें लीड्स रोज निभाने वाले लोग हैं उन सभी ने भी अच्छा रोल नि

भाया है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.