Pushpa 2 Review : ' पुष्पा 2' आखिरकार पुष्पा कहां है किसी को नहीं मालूम वह जिंदा है या मर गया किसी को नहीं पता है?

Rating : 3/5
Cast: Allu Arjun, rashmika mandhana, Fahad fassil, Vijay sethupathi
Director : Sukumar 


Pushpa 2 movie review: यह कैसे घायल शेर की कहानी है जिसके चारों ओर गीदड़ दुश्मन उसे मारने के लिए घाट बिठाई हुए हैं और वह अकेला शेर सब दुश्मनों को मार गिराता है? जो 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी? इस मूवी के लीड रोल में हमें अल्लू अर्जुन नजर आएंगे और यही इसमें हीरोइन के रोल में रश्मिका मंदांना नजर आएंगे और इस मूवी के डायरेक्टर शोकुमार की डायरेक्टरी में इस मूवी को चंद चंद लगा दिया है


इस मूवी के ट्रेलर रिलीज होते ही जितने भी फैन हो बता रही है मूवी सुपरहिट होगी क्योंकि इसके व्यूज जो है ट्रेलर पर ही बहुत ज्यादा हैहम ज्यादा लगाया जा रहा है कि यह मूवी अपने पार्ट वन का भी रिकॉर्ड तोड़ देगीइंडिया की पेन इंडिया मूवी में अपना नाम दर्ज कराएगी

क्या है कहानी
पुष्पा(अल्लू अर्जुन) जैसा कि आपको पता है कि यह पार्ट वन में हमने देखा था कि जो पुष्पा होता है वह चंदन की लकड़ी की तस्करी का बिजनेस करता अपना और उसमें कई दुश्मनों को पाल लेता है 

जो पहले से उसे बिजनेस में है उन सबको पीछे छोड़कर अपना बिजनेस बहुत आगे ले जाता है इसके चक्कर में उसने अपने कई दुश्मन बना लिए उसमें से ही एक है पुलिस वालाइस पाठ में हम इस मूवी में देखते हैं कि पुष्पा की पुलिस वालों सेनहीं बनती उसके लिए जितने भी गरीब परिवार गरीब जनता है वह उसके लिए सपोर्ट करती है दंगे फसाद करती है 
 
Download Now

कैसी है एक्टिंग
जैसा कि आप जानते हैं अल्लू अर्जुन की एक्टिंग बहुत जबरदस्त है इस मूवी में भी अल्लू अर्जुन ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ अपने फैंस का दिल जीत लिया है उसके साथरश्मिका मंदांना की भी फैन फॉलोइंग बहुत अच्छी है उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं और उसके साथ ही सुकुमार की डायरेक्टरी के साथ इस मूवी में सभी के रोल बहुत अच्छे और बहुत अच्छी एक्टिंग होने की है



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.